डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, बिना फर्स्ट क्लास खेले किया इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू, जानें उनके करियर के बारे में

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 25, 2024

इंटरनेशनल क्रिकेट को अब डेविड वार्नर ने अलविदा कह दिया है। अपने 15 साल के करियर में वॉर्नर ने कई बड़े कीर्तिमान बनाए हैं। उन्हें मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक भी कहा जाता है।


हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की टीम टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई के सलामी और विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। वे टेस्ट और वनडे क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि की। डेविड वार्नर का करियर 15 साल का रहा, इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं।

आपको बता दें की वार्नर ऑस्ट्रेलिया के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1877 में खेले गए पहले टेस्ट के बाद बिना फर्स्ट क्लास मैच खेले ही नेशनल टीम के लिए डेब्यू किया था। वार्नर ने साल 2009 में टी 20 में डेब्यू किया था और इसी मैच में उन्होंने धमेकाड पारी खेली थी। उन्होंने 43 गेंद में 89 रन बनाए थे। उन्होंने कई दिग्गज गेंदबाज़ जैसे डेल स्टेन, एल्बी मोर्केल और जैक कैलिस जैसे गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी।