गणतंत्र दिवस पर क्रिकेट फैंस को मिला खास तोहफा, टीम इंडिया ने लगाया जीत का चौका

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 26, 2025

भारत ने इस साल के 76वें गणतंत्र दिवस पर एक शानदार उपलब्धि हासिल की, जब उसकी अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 के सुपर-6 चरण में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। इस एकतरफा जीत ने क्रिकेट प्रेमियों को खुश कर दिया और भारतीय टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा।

भारत ने चुनी गेंदबाजी, बांग्लादेश को ध्वस्त किया

कुआलालंपुर के बायुएमास ओवल में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई और महज 64 रन ही बना पाई। बांग्लादेश की कप्तान सुमैया अख्तर 21 रन बनाकर सबसे बड़े स्कोरर रही, जबकि कोई और बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना सका। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर वैष्णवी शर्मा जिन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया

64 रन का छोटा लक्ष्य भारत के लिए कोई चुनौती नहीं था। गोंगाडी त्रिशा ने शानदार 40 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल थे। सानिका चालके और निकी प्रसाद ने भी मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। भारत ने यह मैच 8 विकेट से जीतकर बांग्लादेश को हराया।

भारत की लगातार शानदार यात्रा

इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज, मलेशिया और श्रीलंका की टीमों को हराया था, जिससे टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में लगातार विजेता बनी हुई है। अब भारतीय टीम 28 जनवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ अगला मुकाबला खेलेगी और एक बार फिर खिताब जीतने की दावेदारी पेश करेगी।