अस्पताल से सामने आई कपिल देव की तस्वीर, इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा- ‘जय माता दी’

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 24, 2020

भारतीय क्रिकेट टीम को साल 1983 में पहला विश्वकप दिलाने वाले महान कप्तान कपिल देव को कल दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सफल एंजियोप्लास्टी हुई इसके बाद अब उनके करोड़ों फैंस के लिए एक बड़ी ख़बर आई है. वे पूरी तरह से स्वस्थ है और साथ ही अस्पताल से दिग्गज कपिल देव की एक फोटो भी सामने आई है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि कपिल देव बेड पर लेटे हुए है और उनके चेहरे पर मुस्कान साफ़ नजर आ रही है. उनके पास में उनकी बेटी भी बैठी हुई है.

बता दें कि यह तस्वीर पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की है. चेतन शर्मा ने कपिल देव की इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है कि, ”कपिल पाजी अपने ऑपरेशन के बाद अब ठीक हैं और अपनी बेटी AMYA के साथ बैठे हैं. जय माता दी.

दूसरी ओर आपको बता दें कि कपिल देव ने खुद भी अपने फैंस का धन्यवाद किया है. कपिल देव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”मैं अच्छा हूं और अब अच्छा महसूस कर रहा हूं. तेजी से स्वस्थ्य होने के रास्ते पर हूं. गोल्फ खेलने का इंतजार नहीं कर पा रहा. आप लोग मेरा परिवार हो. धन्यवाद.”

जल्द छुट्टी मिल सकती है चैंपियन कपिल देव को…

अस्पताल ने जानकारी देते हुए बताया है कि, फिलहाल कपिल देव पूरी तरह से स्वस्थ है और बहुत जल्द उन्हें अस्पताल से छुट्टी प्रदान कर दी जाएगी. बता दें कि कल जब कपिल देव को दिल का दौरा पड़ने की ख़बर सार्वजनिक हुई तो इसके बाद आम फैंस के साथ ही विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, चेतन शर्मा, बिशन बेदी, वीवीएस लक्ष्मण और रविचंद्रन आश्विन जैसे दिग्गजों ने भी भगवान से कपिल देव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.