BCCI ने KKR के इस खिलाड़ी पर लिया बड़ा एक्शन, एक मैच के लिए बैन और 100 % जुर्माना भी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 30, 2024

एक मैच के लिए हर्षित राणा को BCCI ने बैन कर दिया गया है। इसके अलावा उन पर उनके मैच फ़ीस पर 100 % जुर्माना भी लगा दिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स खिलाड़ी हर्षित राणा को एक मैच के लिए बैन कर दिया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान हर्षित पर आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप है। इसके अलावा उनके मैच फीस पर 100 प्रतिशत जुर्माना भी लगा दिया गया था।

दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को उन्होंने चिढ़ाने की कोशिश की थी जिसकी वजह से उन पर ये कार्रवाई ये कार्यवाई की गई। आपको बता दें की अभिशेक पोरेल को आउट करने के बाद उन्होंने फ्लाइंग किस का पोज़ दिया था। गौर करने वाली बात यह भी है की ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब राणा ने ऐसी कोई हरकत की हो।