बीसीसीआई ने जारी किया आईपीएल का शेड्यूल, मुंबई और चेन्नई के बीच होगा पहला मुकाबला

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 6, 2020

नई दिल्ली। रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-13 (आईपीएल सीजन-13) का शेड्यूल जारी कर दिया। जिसके चलते पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स बीच होगा। हालांकि इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि आईपीएल फाइनल रविवार की बजाय वीक-डे में खेला जाएगा। वही टूर्नामेंट में एक दिन में 2-2 मैच यानि डबल हेडर होगा। दोपहर के मैच 3.30 बजे से खेले जाएंगे और, शाम के 7.30 बजे से शुरू होंगे।

कोरोनाकाल के चलते आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने हर टीम में सिर्फ 24 खिलाड़ियों को ले जाने की अनुमति दी है। वही पहले फ्रेंचाइजी को 25 खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति थी। बता दे कि, टूर्नामेंट में अनलिमिटेड कोरोना सब्सटिट्यूट की भी मंजूरी दी गई है, यानि टूर्नामेंट के दौरान अगर कोई खिलाडी कोरोना से संक्रमित निकले तो टीम उसकी जगह दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकेंगी है।

बता दे की इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-13 (आईपीएल सीजन-13) के सभी 60 मैच दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। जिसके चलते आईपीएल में भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग पर नजर रखना आसान होगा। वही इससे पहले भारत में मुकाबले 8 जगहों पर होते थे। यह बात हाल ही में बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) के हेड अजीत सिंह ने कही थी।

बता दे कि करोनाकाल में टूर्नामेंट में कई खास बाते है। जैसे:

* कोरोनाकाल में टूर्नामेंट बगैर दर्शकों के बायो-सिक्योर माहौल में होगा
* हर 5वें दिन आईपीएल के खिलाड़ी और स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा
* टूर्नामेंट में सभी फ्रेंचाइजी अनलिमिटेड कोरोना सब्सटिट्यूट ले सकेंगी
* शाम के मैच पुराने शेड्यूल से आधा घंटा पहले यानी 7.30 और दोपहर के 3.30 बजे से होंगे
* इतिहास में पहली बार आईपीएल का फाइनल रविवार की बजाए वीक-डे में खेला जाएगा
* टूर्नामेंट में 10 डबल हेडर यानी एक दिन में 2-2 मैच होंगे
* कमेंटेटर्स घर से बैठकर लाइव कमेंट्री करेंगे

साथ ही यूएई पहुंचने के बाद यूएई सरकार के नियमानुसार, उन्हें कोरोना टेस्ट कराना होगा। अगर उनका टेस्ट निगेटिव आया, तभी वे 7 दिन के आइसोलेशन जोन से बाहर निकल सकेंगे। जिसके चलते सभी खिलाड़ी दूसरे हफ्ते से आईपीएल खेल सकेंगे। वही फ्रेंचाइजी ने कहा था कि, सभी खिलाड़ी बायो-सिक्योर माहौल से ही यूएई आएंगे, ऐसे में उन्हें आइसोलेशन में रखने की जरूरत नहीं होगी।

देखें IPL का पूरा शेड्यूल :-

बीसीसीआई ने जारी किया आईपीएल का शेड्यूल, मुंबई और चेन्नई के बीच होगा पहला मुकाबला बीसीसीआई ने जारी किया आईपीएल का शेड्यूल, मुंबई और चेन्नई के बीच होगा पहला मुकाबला