T20 में बाबर आजम का हाहाकार, बनाया यह रिकॉर्ड

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 6, 2024

टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा को उन्होंने इस मामले में पीछे छोड़ दिया। गुरुवार को टी-20 विश्व कप 2024 का बाबर पहला मुक़ाबला खेलने उतरे। इस मुक़ाबले में दुनियाभर के क्रिकेटर्स और फैंस की निगाहें उन पर टिकी हुई थी क्यों की उस उसमे वे एक रिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े थे।

टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने ओपनिंग की और अमेरिका के खिलाफ इस मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विश्व क्रिकेट में बाबर ने महज 16 रन बनाकर अपनी छाप छोड़ दी है। आपको बता दें की टी-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने भारत के विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। बाबर ने T20i में 4038 रन दर्ज कर लिए हैं। जिसके बाद बाबर T20 में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं।