AUS vs NZ : कैमरन ग्रीन और हेजलवुड की जोड़ी ने रचा इतिहास, आखिरी विकेट की रिकार्ड साझेदारी के साथ न्यूजीलैंड से छीना मैच

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: March 1, 2024

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में कैमरन ग्रीन की बल्लेबाजी ने मैच मे जानफंूक दी है। इसके साथ ही नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। वेलिंगटन टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने ने एक समय कंगारूओं के 9 विकेट पर 267 रन पर झटक लिए थे. लेकिन इसके बाद ग्रीन ने एक छोर पर शानदार बैटिंग करते हुए स्कोर को 383 तक पहुंचा दिया.

हालांकि आखिरी हेजलवुड के आउट होने से ग्रीन दोहरा शतक जरूर चूक गए, लेकिन उनकी यह पारी टेस्ट इतिहास के सबसे बेहतरीन पारियों में से एक में रहेगी. बता दें चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे कैमरन ग्रीन का यह दूसरा टेस्ट शतक है. बता दें 9 विकेट गिरने के बाद लडखड़ाती पारी को कीवी टीम सोची होगी वह ऑस्ट्रेलिया को 300 रन के भीतर समेट देगा, लेकिन कैमरन ग्रीन और हेजलवुड ने आखिरी विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी कर बचा लिया।

AUS vs NZ : कैमरन ग्रीन और हेजलवुड की जोड़ी ने रचा इतिहास, आखिरी विकेट की रिकार्ड साझेदारी के साथ न्यूजीलैंड से छीना मैच

आपको बता दें ग्रीन ने अपनी इस पारी में 275 गेंद पर 174 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 23 चौके और 5 गगनुचुम्बी छक्के लगाए है. वहीं 9वें नंबर के बल्लेबाज हेजलवुड ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए। ग्रीन ने 174 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के बाकी 10 बैटर ने 168 रन बनाए.

गौरतलब है कि 10वें विकेट के लिए ओवरऑल सबसे बड़ी साझेदारी की बात करें तो यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के जो रूट और जेम्स एंडरसन के नाम है. जो रूट और जेम्स एंडरसन ने 2014 में भारत के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट मैच में 198 रन बनाए थे.