भारतीय क्रिकेट टीम के एक और खिलाडी जल्द करने जा रहे है शादी, जाने कब होगी शादी

शादी का सीजन है ऐसे मे क्या एक्टर्स क्या क्रिकेटर्स सभी अपनी जोड़ी पूरी करने में लगे हुए है जहां कई सेलेब शादी के बंधन में बांध गए है वही कई क्रिकेटर्स भी अपनी शादी अनाउंस कर कर रहे है हाल ही में आई खबर के अनुसार भारत के स्टार आलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) जल्द शादी कर सकते हैं. उनकी शादी भारतीय ओपनर केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी के बाद होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक शार्दुल ठाकुर अगले साल फरवरी महीने में अपनी पार्टनर मिताली पारुलकर से शादी के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए हैं. मिताली शार्दुल की मंगेतर हैं दोनों ने साल 2020 में सगाई की थी.

फरवरी में शादी करेंगे Shardul Thakur
टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर की शादी की अपडेट खुद उनकी मंगेतर और होने वाली पत्नी मिताली ने दी है. मिताली ने बताया कि ‘शादी के समारोह की शुरूआत 25 फरवरी से होगी. इस समारोह में 200-250 मेहमान शामिल होंगे. शार्दुल टीम इंडिया के बिजी शेड्यूल के कारण शादी के हर चीज का मैनेजमेंट मैं कर रही हूं. शार्दुल शादी के दिन ही कार्यक्रम में पहुंचेंगे’ मिताली ने यह भी बताया कि ‘शादी के सार फंक्शन करजत में होंगे. पहले हमने गोवा में डेस्टिनेशनल वेडिंग करने का प्लान किया था लेकिन लॉजिस्टिक्स और इतने सारे लोगों के वजह से सारे इंतजाम में काफी परेशानियां आती. इस कारण ही हमने शादी का कार्यक्रम करजत में करने का फैसला किया है’.

2020 में हुई थी सगाई
भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर ने साल 2020 में सगाई की थी. इसके बाद से क्रिकेट फैंस और इस जोड़ी के शादी का इंतजार था. अब आखिरकार यह खबर सामने आ गई है कि यह कपल अगले साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. आपको बता दें कि शार्दुल की पत्नी मिताली पारुलकर पेशे से बिजनेस वुमन हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के एक और खिलाडी जल्द करने जा रहे है शादी, जाने कब होगी शादी

गौरतलब है कि शार्दुल के अलावा टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल ने अगले साल जनवरी महीने में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. राहुल की शादी उनकी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी के साथ होने वाली है. दोनों की शादी 21-23 जनवरी के बीच हो सकती है.

Also Read –  लाखो फेन्स का दिल तोड़ इस एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, बताया कब करेंगी शादी