क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बहुत ही बड़ी दुखद खबर सामने आई है। जी आपको बता दें कि अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज नजीबुल्लाह ताराकई का सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद आज उनका निधन हो गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 29 साल के नजीब 2 अक्टूबर को एक सड़क दुर्घटना में बेहद गंभीर रूप से घायल होने के बाद कोमा में चले गए थे जिसके बाद से उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी।
![क्रिकेट प्रेमियों को झटका, अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज नजीब का निधन 5](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2020/10/NAJEEB-TARAKAI-DIED.jpg)
![क्रिकेट प्रेमियों को झटका, अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज नजीब का निधन 6](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2020/10/NAJEEB-TARAKAI.jpg)
नजीब के निधन पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शोक व्यक्त कर ट्विटर पर लिखा, ‘एसीबी और क्रिकेट प्रेमी देश अफगानिस्तान ने अपने आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज और बहुत ही उम्दा इंसान नजीब ताराकई (29) को खो दिया है। उनकी एक दुखद सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हम सब शॉक्ड हैं! अल्लाह उस पर अपनी कृपा बरसाए।”