MP

क्रिकेट जगत में नए नाम ने मचाया तहलका, मात्र 30 लाख की आबादी वाले देश के प्लेयर ने जीता ICC अवॉर्ड

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 26, 2025

हर साल की तरह इस बार भी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपने एनुअल अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा शुरू कर दी है। 26 जनवरी 2025 को, आईसीसी ने पहले विजेता के नाम का ऐलान किया। यह सम्मान आईसीसी मेंस एसोसिएट प्लेयर ऑफ द ईयर का था, जिसे नामीबिया के स्टार खिलाड़ी और कप्तान गेरहार्ड इरासमस ने हासिल किया। खास बात यह है कि गेरहार्ड ने लगातार दूसरी बार यह पुरस्कार जीता है।

शानदार प्रदर्शन से गेरहार्ड ने बनाया मुकाम

2024 का साल गेरहार्ड इरासमस के लिए बेहद खास रहा। उन्होंने अपनी टीम के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया।

  • वनडे में प्रदर्शन:
    12 मैचों में उन्होंने 33.09 की औसत से 364 रन बनाए और गेंदबाजी में 22.38 की औसत से 18 विकेट लिए।
  • टी20 में धमाल:
    13 मैचों में गेरहार्ड ने 33.00 की औसत से 363 रन बनाए और गेंदबाजी में 13.61 की औसत से 18 विकेट चटकाए।
  • कुल आंकड़े:
    2024 में कुल 25 मैचों में उन्होंने 727 रन बनाए और 36 विकेट झटके।

दूसरी बार बना इतिहास

क्रिकेट जगत में नए नाम ने मचाया तहलका, मात्र 30 लाख की आबादी वाले देश के प्लेयर ने जीता ICC अवॉर्ड

गेरहार्ड इरासमस को यह पुरस्कार पहली बार 2024 में मिला था। अब 2025 में इसे फिर से जीतकर उन्होंने खुद को एक खास क्लब का हिस्सा बना लिया है। गेरहार्ड इरासमस दुनिया के केवल दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह सम्मान 2 बार जीता है। इससे पहले यह कारनामा केवल नीदरलैंड के पूर्व क्रिकेटर रयान टेन डेशकाटे ने किया था। रयान ने यह पुरस्कार 3 बार (2008, 2010, और 2011) अपने नाम किया था।

गेरहार्ड इरासमस के इस प्रदर्शन ने न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों को बढ़ाया है, बल्कि नामीबिया क्रिकेट को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उनके हरफनमौला खेल ने टीम के लिए कई जीत दिलाई हैं और उन्होंने एसोसिएट क्रिकेट में अपनी जगह और मजबूत कर ली है।