सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL में रचा इतिहास, बनाया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर, मुंबई इंडियंस को दिया 278 रनों का लक्ष्य

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 27, 2024

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत ही चुके हैं। रोजाना क्रिकेट के चाहने वालों को कई शानदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। आज भी IPL की दो शानदार टीम मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है।

दोनों ही टीमें आज जीत हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी है, क्योंकि मुंबई और हैदराबाद इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई हैं. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 विकेट गंवाकर 277 रन बनाने वाली हैदराबाद की टीम ने 11 साल पुराना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हैदराबाद की पारी की शुरुआत धांसू रही। सबसे पहले ट्रेविस हेड ने 18 गेंदों में इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाई।

इतना ही नहीं हैदराबाद की और से अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार पारी खेलते हुए ट्रेविस हेड के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ दी। हेड ने अपनी पारी में 24 गेंदों पर 62 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाडियों का बल्ला यही नहीं रुखा हेड और अभिषेक के बाद मैदान पर आए हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों पर नाबाद 80 और एडेन मार्करम ने 42 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 277 पहुंच गया और इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में इतिहास रच दिया।