IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर रविवार को विश्व कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है, जिसको लेकर पूरा देश उत्साहित नजर आ रहा है। एक दिन पहले से ही बड़े-बड़े चौराहा पर एलईडी लगा दी गई है।
वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले को लेकर लोगों में खूब ज्यादा ही उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों ने एक दिन पहले ही फाइनल मुकाबला देखने को लेकर प्लानिंग बना ली है सिनेमाघर में भी फाइनल मुकाबला दिखाया जाएगा। इतना ही नहीं भारत वर्ल्ड कप जीते इसके लिए दुआओं का दौर भी शुरू हो चुका है।
बता दें कि, फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के लिए महाकाल मंदिर में पुजारियो द्वारा खिलाड़ियों की तस्वीर बाबा महाकाल के चरणों में रखी गई एवं खिलाड़ियों की तस्वीर पर तिलक लगाकर पूजन किया गया। बाबा महाकाल से टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना की गई। भारत की जीत के लिए हवन भी आज से ही शुरू हो चुके हैं।
गौरतलब है कि, भारत को 12 साल बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है और अपने ही देश में भारतीय टीम का काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। अब तक खेले गए सारे मुकाबला टीम इंडिया ने जीते हैं। ऐसे में सभी को उम्मीद है कि फाइनल मुकाबले में भारत-ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतेगा।