INDORE NEWS : डाक विभाग इंदौर में लता मंगेशकर पर विशेष लिफाफा जारी..

इंदौर (Indore News) : इंदौर में जन्मी प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारतीय डाक विभाग, इंदौर परिक्षेत्र द्वारा आज मंगलवार को इंदौर जीपीओ में एक विशेष आवरण जारी किया गया। इसका विमोचन प्रख्यात शास्त्रीय गायक, संगीतज्ञ, पद्मभूषण आचार्य गोकुलोत्सव जी महाराज, पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र श्री बृजेश कुमार एवं वरिष्ठ फिलाटेलिस्ट डॉ. रविन्द्र पहलवान द्वारा किया गया। INDORE NEWS : डाक विभाग इंदौर में लता मंगेशकर पर विशेष लिफाफा जारी..इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रख्यात शास्त्रीय गायक, संगीतज्ञ, पद्मभूषण आचार्य गोकुलोत्सव जी महाराज ने संबोधित करते हुये लता जी के साथ बिताये पलों को याद किया। उन्होंने कहा कि लताजी को माँ सरस्वती का विशेष आर्शीवाद प्राप्त था। पोस्टमास्टर जनरल श्री बृजेश कुमार ने डाक टिकटों के प्रथम आवरण दिवस एवं विशेष आवरण की महत्ता के बारे में बताया।

Must Read : नौकरी पाना होगा आसान, HR विशेषज्ञों से जानिए काम ढूंढने का सही तरीका

उन्होंने कहा कि “डाक टिकटों का एक अलग ही संसार है, तथा डाक टिकटों में ही सारा संसार है”। डाक टिकटों के माध्यम से जिस भी विषय पर जानकारी हम चाहे वह प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन श्री ए.के. अरख प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर एवं आभार श्री श्रीनिवास जोशी मैनेजर बिजनेस पोस्ट द्वारा किया गया | कार्यक्रम का संचालन श्री जलज रावत द्वारा किया गया।INDORE NEWS : डाक विभाग इंदौर में लता मंगेशकर पर विशेष लिफाफा जारी..लता जी को आदरांजलि स्वरूप इंदौर जीपीओ में एक डाक टिकट प्रदर्शनी का भी उद्घाटन पद्मभूषण आचार्य गोकुलोत्सव जी महाराज द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में लताजी सहित फिल्म जगत की भारतरत्न प्राप्त हस्तियां पंडित रविशंकर, पंडित भीमसेन जोशी, एम. एस. सुब्बलक्ष्मी, सत्यजीत रे, बिस्मिल्लाह खान तथा दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त हस्तियां, संगीतकारों, गायकों, अदाकारों भारतीय सिनेमा के 75 वर्ष और 100 वर्ष पर डाक विभाग द्वारा जारी विभिन्न डाक टिकट, प्रथम दिवस आवरण और विशेष आवरण प्रदर्शित किए गए है।

INDORE NEWS : डाक विभाग इंदौर में लता मंगेशकर पर विशेष लिफाफा जारी..

Must Read : Ukraine Crisis: ब्रिटेन ने रूस में लगाए प्रतिबंध, आज वतन लौटेंगे भारतवासी

प्रदर्शनी में लताजी के भाई श्री हृदयनाथ मंगेशकर पर विशेष आवरण, दक्षिण के मशहूर अभिनेता रजनीकांत के मेघदूत पोस्टकार्ड और राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत फिल्मों के कवर, अंतर्देशीय पत्र, गांधीजी और चार्ली चैपलिन पर जारी प्रथम दिवस आवरण दर्शनीय रहेगा। डाक टिकिट प्रदर्शनी में श्री एस.सी. जैन, श्री राजेश शाह और श्री सुरेश भागचंदानी तथा फिलाटेली ब्यूरो इंदौर जीपीओ के प्रदर्श प्रदर्शित किए गए है। प्रदर्शनी 5 मार्च तक (रविवार और अवकाश को छोड़कर) कार्यालय समय में खुली रहेगी।