नरेंद्र मोदी के रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मोदी 3.0 पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अनिश्चितता में फंसी सरकार, सरकार नहीं होती। भाजपा को इस बार के लोकसभा चुनाव में कुल 543 सीटों में से केवल 240 पर हि अपनी जीत हांसिल कर पायी है। इससे पहले के चुनाव में भाजपा ने कुछ अच्छी बाजी मारी थी। तब 303 सीटों पर कड़ा मुकाबला प्राप्त कर सकी थी।
इससे पहले 9 जून को समाजवादी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक मुख्य सचेतक मनोज पांडे समेत सात सपा विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार का समर्थन कर पार्टी को चौंका दिया था। वहीं सपा पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष ने प्रधामंत्री पर तजं कसते हुए कहा कि यह एकऔर शपथ कि सारी तैयारीयां कर ली है, अनेक जगह से फोन आने लगे है। भाजपा को कम बहुमत मिलने पर कई पार्टी दल को मिलाया गया है।
इसके बाद यादव ने इन सात विधायकों की सदस्यता रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, एक पत्र को तैयार कर जिसे समाजवादी पार्टी जल्द ही यूपी विधानसभा अध्यक्ष को सौंपेगी। इन सात विधायकों की सूची में अमेठी गौरीगंज से राकेश प्रताप सिंह, रायबरेली ऊंचाहार से मनोज पांडेय, अंबेडकरनगर से राकेश पांडेय, प्रयाग से पूजा पाल, विनोद चतुर्वेदी, आशुतोष वर्मा और अभय सिंह शामिल हैं
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नए मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद में शामिल होने वाले नवनिर्वाचित सांसदों को आज शाम शपथ ग्रहण समारोह से पहले रविवार दोपहर प्रधानमंत्री आवास पर चाय पार्टी के लिए आमंत्रित किया गया। जहां आज शाम को पीएम मोदी 7ः15 बजे भारत के प्रधानमंत्री पद गोपनीयता की शपथ लेंगे।