Sooryavanshi Box Office : दूसरे दिन हुई फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की जोरदार कमाई, अब तक कमा चुकी इतने करोड़

Ayushi
Published on:
Sooryavanshi

Sooryavanshi Box Office : अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की नई फिल्म सूर्यवंशी दिवाली वाले दिन से ही सिनेमाघरों को गुलजार। इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। पहले दिन ही इस फिल्म ने बंपर कमाई की है। बोस ऑफिस पर रोहित शेट्टी की ये फिल्म धमाल मचा रही है। दरअसल, दिवाली की लंबी छुट्टियों का फायदा फिल्म को मिलता दिखाई दे रहा है। बीते दो दिनों में इस फिल्म ने 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

बताया जा रहा है कि पहले दिन फिल्म ने 26 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। वहीं दूसरे दिन भी कमाई जबरदस्त रही है। जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आने के बाद से लोगों के दिल में काफी ज्यादा उत्साह है। इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद अब उनका ये इंतजार खत्म हुआ है। इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म की रिलीज को लेकर एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के फैंस काफी ज्यादा खुश है। वहीं मेकर्स को पॉजिटिव रिस्पॉस मिल रहा है।

ये भी पढ़ें – Indore News : IIT कॉलेज के 9वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे ये दो सितारें

इस फिल्म का मुंबई और छोटे शहरों में भी फिल्म को लेकर क्रेज देखा जा रहा है। बता दे, फिल्म ने दूसरे दिन 24.50 करोड़ जुटा लिए हैं। गौतलब है कि अक्षय और कैटरीना की फिल्म ने पहले दिन 26.29 करोड़ का कलेक्शन किया था। लेकिन दूसरे दिन कमाई में हल्की गिरावट देखी गई। ऐसे में आज फिल्म के और अच्छा बिजनेस करने की उम्मीद है। हालांकि अब तक फिल्म ने 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।