असम चुनाव से लौटे कांग्रेस नेता के बेटे की कोरोना के कारण मौत

कोरोना का संक्रमण लगातार आसमान छूता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी हैं। वहीं अभी हाल ही में एक और खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि धार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुजीब कुरेशी के सुपुत्र कामरान कुरेशी का निधन हो गया है। दरअसल, वह असम चुनाव से लौटे जिसके बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। बताया जा रहा है कि वह कोरोना पॉज़िटिव थे। वह असम में चुनाव प्रचार पर गए थे। वहाँ से लौटकर कोविड टेस्ट करवाया था तोह पति-पत्नी दोनों कोरोना पॉज़िटिव आये थे। इंदौर के सीएचएल हॉस्पिटल में उपचाररत थे।