कहीं बाढ़ तो कहीं इंतेज़ार, मानसून ने दिखाए अलग अलग तेवर, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: July 12, 2022

आसम ,महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों में भारी बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले कुछ दिनों से गुजरात में तेज बरसात हो रही है, जिससे बाढ़ बाढ़ जैसे हालात भी बन गए हैं. उधर, मध्य प्रदेश के भी कई जिलों में तेज बारिश के चलते से कुछ लोगों की जान चली गई. हालांकि, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में अब भी झमाझम बारिश का बेसब्री से इंतजार है. राजधानी में सोमवार दोपहर को कई इलाकों में तेज बारिश तो हुई, जिससे थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज भी बारिश के आसार हैं. यहां का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. आज हल्की बारिश हो सकती है. गुजरात में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. अहमदाबाद में आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

Also Read – तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या हैं कीमते

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 52 में से 33 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया, जबकि लगातार बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से पिछले 24 घंटों में सात लोगों की जान चली गई। राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार दोपहर ढाई बजे समाप्त 24 घंटे की अवधि में विभिन्न स्थानों पर बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई, जिससे एक जून से अब तक राज्य भर में ऐसी घटनाओं से मरने वालों की संख्या 60 हो गई। भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. चडीगढ़ में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां पर भी आज झमाझम बारिश होगी.