उत्तर प्रदेश में मौसम ने लिया जबरदस्त यू-टर्न, बारिश के रुकते ही उमस और गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: September 4, 2025

पिछले कई दिनों से मौसम लगातार बिगड़ नजर आ रहा था। अब ऐसे में बिगड़ते मौसम को लेकर कई दिनों से लोग परेशान थे। लगातार बारिश का मौसम बना हुआ था और तेज बारिश के चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन अब मौसम के बदलने का संकेत मिला है जिसको देखते हुए आने वाले कुछ दिनों में उमस और गर्मी दोबारा लोगों को परेशान करेगी। बारिश थमने का सिलसिला नजर आ रहा है जिसको लेकर गर्मी और उमस के आसार नजर आ रहे हैं। आइए आज के मौसम के बारे में विस्तार से जानते हैं।


बारिश की तीव्रता में आएगी कमी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में बारिश की तीव्रता में कमी देखने को मिलेगी। कहीं-कहीं हल्की-फुल्की बूंदाबांदी के आसार नजर आ रहे हैं। बारिश में अब कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात

जोरदार बारिश के चलते दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। यहां पर यमुना नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है जिसके चलते लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। इतना ही नहीं लोगों के घरों में भी पानी भर गया है जिसकी वजह से लोगों को यहां से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा जा रहा है।

कई स्कूलों में छुट्टी घोषित

इस भारी बारिश के चलते और बाढ़ के हालातो को देखते हुए कई राज्यों के शहरों में स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। जिसने कई जगहों के स्कूल शामिल है जैसे नोएडा, गाजियाबाद, चंडीगढ़, शिमला और जम्मू कश्मीर में भी कल स्कूलों की छुट्टी रहने वाली है। बाढ़ के हालातो को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।