Nepal में लापता हुआ यात्री विमान, 4 भारतीय और 3 जापानी सहित सवार थे इतने लोग

Ayushi
Published on:

नेपाल : नेपाल (Nepal) से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि नेपाल में एक छोटा यात्री विमान लापता हो गया है। इस विमान में 4 भारतीय सहित 22 लोग सवार है। जानकारी मिली है कि तारा एयर के 9 एनएईटी जुड़वां इंजन वाले इस विमान में कुल 22 लोग सवार थे। जिसमें 4 भारतीय और 3 जापानी लोग के साथ नेपाली नागरिक और चालक दल के लोग शामिल थे।

Must Read : Prithviraj में Manushi Chhillar को 25 आर्टिस्ट ने दिया संयोगिता का Look, लगा इतने घंटे का समय