कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में हालात बेकाबू, तीन साल के बच्चे समेत 3 लोगों की मौत, कई लोग बीमार

ashish_ghamasan
Updated on:
Kubereshwar Dham

Sehore। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले (Sehore District) में स्थित कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव (rudraksha mahotsav) के पहले दिन भारी भीड़ के कारण हालात बेकाबू हो गए, जिसे देखते हुए 16 फरवरी से 22 फरवरी तक जारी रुद्राक्ष वितरण महोत्सव को स्थगित कर दिया गया है। पहले ही दिन बनी अफरा तफरी की स्थिति के बीच आयोजन समिति ने रुद्राक्ष वितरण स्थगित करने का ये निर्णय लिया है।

जानकारी के मुताबिक, रुद्राक्ष वितरण में शामिल होने आईं गुरुवार को महाराष्ट्र की एक महिला की मौत हुई थी, जिसके बाद शुक्रवार को एक महिला और एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। दो दिन के में दो महिलाओं समेत तीन मौतें हो चुकी हैं, जबकि 73 लोग बीमार हुए हैं। रुद्राक्ष लेने के चक्कर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई है।

Also Read – Google ने भारत में निकाले 453 कर्मचारी, Email के जरिए दी गई सूचना

हालात बेकाबू होने के बाद रुद्राक्ष वितरण स्थगित कर दिया गया है। इंदौर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुबेरेश्वर धाम के दोनों ओर लम्बा जाम लग गया और लाखों लोग जाम में फंस गए। बताया जा रहा है कि बढ़ती भीड़ के आगे प्रशासन ने भी घुटने टेक दिए हैं। श्रद्धालुओं के लिए यहां छांव के इंतजाम नहीं किए गए हैं। इस वक्त महोत्सव में करीब 10 लाख लोगों के मौजूद होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

प्रदीप मिश्रा (Pt Pradeep Mishra) शिव कथावाचन के साथ ही अभिमंत्रित रुद्राक्ष भी बांट रहे हैं। बेकाबू भीड़ को देखते हुए गुरुवार को करीब 12 बजे से रुद्राक्ष वितरण रोक दिया गया था। कथा स्थल पर छांव की व्यवस्था नहीं होने की वजह से हजारों लोग बीमार हो गए। भोपाल-इंदौर हाईवे पर लंबा जाम लगा रहा। हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए। इतना ही नहीं, पैदल चलना भी मुश्किल था।

Related Post: Breaking News : अफरा तफरी की स्थिति के बीच रुद्राक्ष वितरण महोत्सव (Rudraksh distribution festival) स्थगित