Shubman Gill Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल अपने बेहतरीन क्रिकेट के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। ज्यादातर शुभमन गिल अपने लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरते हुए नजर आते हैं, हालांकि उनके तरफ से अभी तक कोई भी ऑफिशियल ही बयान अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर नहीं आया है।
लेकिन इसके बावजूद भी उनका नाम लंबे समय से सारा तेंदुलकर और सारा अली खान के साथ में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। इतना ही नहीं खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए लंदन पहुंचे हैं, जहां उनके पीछे-पीछे सारा तेंदुलकर भी लंदन पहुंच गई है। इसके बाद से दोनों की डेट की खबरों को हवा मिल चुकी है। लेकिन इस बीच शुभमन गिल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Idk if this was a date or a magic show. 🫠
Catch @ShubmanGill as desi Spiderman in the Spider-Man: Across the Spider-Verse movie.#SpiderMan #SpiderVerse #ShubhmanGill pic.twitter.com/3mGt5BBwkP— Niharika Nm (@JustNiharikaNm) June 4, 2023
सारा-शुभमन डेटिंग की खबरों के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें गिल एक अनजान लड़की के साथ में गुफ्तगू करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद सही आप सारा तेंदुलकर और उनके नाम को लेकर कई तरह के कयास फैंस के दिलों में पैदा हो गए हैं। गिल फिलहाल लंदन में WTC फाइनल खेल रहे हैं।