खूबसूरती में हसीनाओं से कम नहीं है Shloka Mehta की बहन Diya Mehta, ग्लैमर तस्वीर हो रही Viral

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 10, 2023
Diya mehta

Diya Mehta Latest Photos: अंबानी परिवार अपने व्यापार के साथ ही अपने परिवार के सदस्यों को लेकर भी हमेशा चर्चाओं में बना रहता है। बता दें कि अंबानी परिवार में होने वाले प्रोग्राम इतने ज्यादा चकाचौंध से भरे रहते हैं कि इन की रोशनी महीनों तक मीडिया में छाई रहती है। हाल ही में हमारी परिवार में एक के बाद एक दिन प्रोग्राम ऑर्गेनाइज हुए जिनके चर्चे आज भी होते हैं।

Diya Mehta Photos: कौन हैं अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता की बहन? खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को देती हैं कड़ी टक्कर

अंबानी परिवार की बहू भी हमेशा चर्चाओं में बनी रहती है। बता दें कि अंबानी परिवार की बड़ी बहू का नाम श्लोका मेहता (Shloka Mehta) है, वहीं छोटी का राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant)। हालांकि अभी अनंत अंबानी की सगाई हुई है शादी होना बाकी है, लेकिन राधिका मर्चेंट अभी से ही अंबानी परिवार से काफी ज्यादा जुड़ी हुई है और हमेशा उनके साथ हर प्रोग्राम में नजर आती हैं।

Diya Mehta Photos: कौन हैं अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता की बहन? खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को देती हैं कड़ी टक्कर

लेकिन आज हम श्लोका मेहता ही बहन दीया मेहता (Diya Mehta) के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो कि खूबसूरती के मामले में हसीनाओं से कम नहीं है, जिनकी इन दिनों काफी तस्वीरें वायरल हो रही है। बता दें कि दिया मेहता लाइमलाइट से कोसों दूर रहती है, लेकिन वह खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है और काफी ग्लैमर तरीके से रहना पसंद करती है।

Also Read: बोल्डनेस दिखाने के लिए Shweta Tiwari ने गिराया साड़ी का पल्लू, डीपनेक ब्लाउज पर टिकी नजरें

Diya Mehta Photos: कौन हैं अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता की बहन? खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को देती हैं कड़ी टक्कर

दीया मेहता की बात करें तो उन्होंने अप्रैल 2017 में आयुष जातिया से शादी की थी, आयुष जातिया हार्डकैसल रेस्तरां के एमडी हैं, वहीं दीया फैमली बिजनेस भी संभाल रही हैं साथ ही उन्हें मॉडलिंग का भी शोक है। दीया सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव है और उनकी तस्वीर और वीडियो आए दिन वायरल होती रहती है, जिन्हें काफी पसंद किया जाता है।