MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने 25 जिलों को किया सतर्क

Author Picture
By Raj RathorePublished On: October 2, 2025
MP Weather Update

MP Weather Update:  मध्यप्रदेश में मानसून का असर एक बार फिर तेज हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि राज्य के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान मूसलधार बारिश और गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। नया वेदर सिस्टम बंगाल की खाड़ी से नमी खींच रहा है और इसके असर से प्रदेश के लगभग 25 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

किन जिलों में होगा सबसे ज्यादा असर?


मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, रीवा, शिवपुरी, गुना, विदिशा, रायसेन, छतरपुर, नरसिंहपुर, बैतूल, मंडला, धार, खंडवा, बड़वानी, छिंदवाड़ा और सतना में भारी बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएँ भी चल सकती हैं।

नया वेदर सिस्टम क्यों सक्रिय हुआ?

IMD का कहना है कि वर्तमान में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से दो अलग-अलग निम्न दाब प्रणालियाँ सक्रिय हैं। इनसे नमी मध्यप्रदेश की ओर खिंच रही है। साथ ही, ऊपरी वायुमंडल में चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) भी बना हुआ है, जिससे बारिश का दायरा और बढ़ गया है।

भारी बारिश से क्या हो सकता है असर?

  • निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में पानी भरने से फसलों को नुकसान की आशंका है।
  • शहरों में ट्रैफिक और जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
  • आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि की आशंका रहती है।