Shilpa Shetty ने गोविंदा और चंकी पांडे संग लगाए जबरदस्त ठुमके, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

Pinal Patidar
Published on:
Shilpa Shetty

Shilpa Shetty: बॉलीवुड की फिट और बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक शिल्पा शेट्टी अपनी बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहती हैं और आए दिन सोशल मीडिया पर फिटनेस टिप्स के वीडियो शेयर करती रहती हैं। वहीं वह इन दिनों टीवी का डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस शो का इस वीकेंड नया एपिसोड आने वाला है। वहीं इस एपिसोड में गोविंदा और चंकी पांडे बतौर स्पेशल गेस्ट बनकर आएंगे।

ये भी पढ़े: Nora Fatehi ने सिजलिंग अदाओं से फैंस को किया मदहोश, देखें हॉट तस्वीरें

Super Dancer 4 | Govinda, Chunky Pandey Ki Shilpa Shetty Ke Sath Masti -  YouTube

खास बता तो यह हैं कि इस दौरान शिल्पा शेट्टी संग यह दोनों कई गानों पर थिरकते नजर आएंगे। साथ में गीता कपूर भी दिखाई देंगी। बता दें कि तीनों ही ‘ओ लाल दुपट्टे वाली’ गाने पर डांस करेंगे, जिसमें शिल्पा और गोविंदा लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म ‘आंखें’ साल 1993 में रिलीज हुई थी। इसमें चंकी पांडे, गोविंदा, शिल्पा, ऋतु शिवपुरी और राजेश्वरी भी नजर आए थे।

https://www.instagram.com/p/CT8xodfL4XN/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें गोविंदा और चंकी दोनों ही कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देख काफी खुश होंगे और परी, गोविंदा का एक डायलॉग बोलेंगी जो फिल्म ‘दुल्हे राजा’ का है। परी, गोविंदा के गाने ‘क्या लगती है’ पर परफॉर्म करेंगी। परफॉर्मेंस के लिए चंकी पांडे उन्हें ‘सुपरवुमन’ बुलाते नजर आएंगे। वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया हैं जो काफी वायरल हो रहा हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews