वुमन प्रेस क्लब के चुनाव में शीतल राय अध्यक्ष और ऋतु साहू बनी सचिव

Suruchi
Published on:

इंदौर। वुमंस प्रेस क्लब, म.प्र. की नवीन कार्यकारिणी का निर्वाचन हुआ जिसमें शीतल रॉय को अध्यक्ष और ऋतु साहू को सचिव चुना गया। समिति में पुष्पा शर्मा धार एवं अलका दुबे इंदौर मार्गदर्शक तथा रचना जौहरी इंदौर, आरती शर्मा भोपाल एवं मीना राणा शाह इंदौर संरक्षक चुनी गई।

अन्य पदाधिकारियों में कविता मांडरे, ग्वालियर एवं डॉ.  कल्पना सक्सेना इंदौर उपाध्यक्ष, रानी रैकवार जबलपुर सहसचिव नेहा पाठक इंदौर कोषाध्यक्ष चुनी गई। कार्यकारिणी सदस्यों में हिना तिवारी उज्जैन, शताब्दी शर्मा इंदौर, निहारिका शर्मा इंदौर, डॉ. वंदना जोशी इंदौर एवं वंदना तोमर सागर को दायित्व दिया गया।

अभिनव कला समाज में आयोजित साधारण सभा में बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। साधारण सभा में अध्यक्ष शीतल राॅय ने कहा कि नई कार्यकारिणी मध्यप्रदेश की महिला पत्रकारों के हक, हैसियत, और हिफाजत, के लिए कार्य करेगी। वुमंस प्रेस क्लब का वार्षिक समारोह मार्च माह में आयोजित किया जायेगा। साधारण सभा में वरिष्ठ पत्रकार रचना जौहरी एवं मीना राणा शाह ने अध्यक्ष राॅय एवं नए पदाधिकारियों का स्वागत किया।