बिहार : BJP का चुनावी वादा- फ्री में कोरोना का टीका, थरूर बोले- ‘किनारे पर लटकी बेशर्म सरकार…’

Akanksha
Published on:

पटना : बिहार में चुनावी माहौल के बीच नेताओं और पार्टियों के बीच ज़ुबानी जंग जारी है. ऐसे में अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भजापा के चुनावी वादे पर जोरदार प्रहार करते हुए तंज कसा है. बिहार भाजपा के चुनावी वादे पर शशि थरूर ने ट्वीट के माध्यम से तंज कसते हुए जोरदार प्रहार किया.

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ”तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें वैक्सीन…” “कैसी डर पैदा करने वाली कुटिलता है! क्या इलेक्शन कमीशन इनको और किनारे पर लटकी इनकी बेशर्म सरकार को टोकेगा.” बता दें कि न केवल शशि थरूर ने बल्कि कांग्रेस के अन्य कई बड़े नेता और विपक्षी दलों ने भी भाजपा के इस चुनावी घोषणापत्र पर निशाना साधा है.

बता दें कि बिहार चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, ”इस विजन डॉक्यूमेंट के तहत बिहारवासियों को फ्री में कोरोना का टीका लगाया जाएगा. हालांकि दूसरी ओर अपने इस चुनावी वादे पर भाजपा विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है.

राजद ने कहा ‘कोरोना का टीका देश का है, भाजपा का नहीं…

भारतीय जनता पार्टी के चुनावी वादे पर राष्ट्रीय जनता दल ने भी कडा प्रहार किया है. राजद ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि, ”कोरोना का टीका देश का है, भाजपा का नहीं! टीका का राजनीतिक इस्तेमाल दिखाता है कि इनके पास बीमारी और मौत का भय बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं है! बिहारी स्वाभिमानी हैं, चंद पैसों में अपने बच्चों का भविष्य नहीं बेचते.”