एक महिला ने बॉलीवुड एक्टर शरद कपूर पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उन पर केस भी दर्ज हो गया है। सोशल मीडिया से लेकर गॉसिप टाउन तक यह खबर आते ही फ़ैल गई। इसके बाद हर तरफ शरद कपूर की चर्चा होने लगी। एक्टर के बारे में लोग तरह – तरह की बातें करने लगे। इसके बाद अब एक्टर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शरद कपूर ने कही ये बात
दरअसल, शरद कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा की जो भी आरोप उन पर लगाए जा रहे हैं वो सरासर गलत और बेबुनयाद हैं। एक्टर ने इस इस पर बात करते हुए आग कहा की मुझे तो पता भी नहीं है की मेरे ख़िलाफ़ केस कब दर्ज हुआ। उन्होंने कहा की मैं तो अभी – अभी न्यूयॉर्क से लौटा हूँ। मेरे वापस आते ही पुलिस ने मुझसे कॉन्टैक्ट किया लेकिन फ़िलहाल मैं कोलकाता में हूँ’।
‘ज़बरदस्ती मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता’ – शरद कपूर
आगे बात करते हुए शरद ने कहा की ‘जब ऐसा कुछ भी हुआ ही नहीं तो मैं किसी का नाम कैसे ले लूँ’। बता दें की शरद ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को साफ़ नकार दिया है। हालाँकि, अभी पूरी तरह से सच्चाई का पता नहीं चल पाया है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, 32 वर्षीय एक महिला की शिकायत पर मुंबई की खार पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है। बता दें की महिला ने अभिनेता शरद कपूर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। महिला ने कहा की शूटिंग की बात करने के लिए एक्टर ने उन्हें अपने घर बुलाया और वहां उन्होंने मेरे साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। महिला ने बताया की वे अभिनेता शरद कपूर से फेसबुक के माध्यम से संपर्क में आई थीं।