सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से इंदौर को एक और ट्रेन की सौगात मिली है। यह ट्रेन इंदौर से दिल्ली के लिए हफ्ते में 3 दिन और 3 दिन दिल्ली से इंदौर के लिए उपलब्ध होगी। इंदौर से ये ट्रेन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 4:45 पर चलकर सुबह 5:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन का मुख्य स्टॉप नागदा, मथुरा और पलवल होगा।
Must Read- वास्तु शास्त्र: घर में रखें इन 5 बातों का विशेष ध्यान, धन की होगी वर्षा सुख समृद्धि का होगा वास
वहीं नई दिल्ली से ये ट्रेन शुक्रवार, शनिवार और मंगलवार सुबह 6:45 बजे चलेगी और पलवल मथुरा एवं नागदा स्टेशनों पर रुकेगी। सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद दिया और कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से इंदौर की रेल, रोड और एयर कनेक्टिविटी बेहतर हो रही है।