Shahnaz Gill ने कही Siddharth Shukla को लेकर यह बात, हुई इमोशनल

shrutimehta
Published on:

दिवगंत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और उनकी गर्लफ्रेंड शहनाज गिल (Siddharth Shukla) को आज हर कोई जानता है और उनके रिश्ते के बारे में भी सभी को पता है। अब सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके फैंस के दिलों में वो आज भी ज़िंदा है। वहीं दूसरी तरह उनकी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) शहनाज गिल आज भी उनसे उतना ही प्यार करती है और बेहद याद करती है।

इन दोनों की जोड़ी को रियलिटी शो बिग्ग बॉस में देखा गया था वहीं से ये दोनों करीबी दोस्त बने और की दोस्ती प्यार में बदल गई। शहनाज गिल कई बार अपने प्यार का इज़हार कर चुकी ही लेकिन सिद्धार्थ ने कभी नहीं कहा था कि वह शहनाज से प्यार करते है। लोगों को इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद थी। खबरें आई थी कि पिछले साल दिसंबर में यह दोनों शादी करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया को छोड़कर चले गए।

Sidharth Shukla is at his chivalrous best as he opens the car door for  Shehnaaz Gill; WATCH Video | PINKVILLA

Also Read – Shehnaaz Gill ने कर दी Salman Khan के साथ ऐसी हरकत, लोग बोले – ‘भूल गई Siddharth को’

सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद शहनाज गिल सदमे में चली गई थी वह ना किसी से मिलती थी और ना ही किसी का फोन उठाती है। लेकिन अब धीरे-धीरे शहनाज गिल अपनी ज़िंदगी में आगे बड़ रही है और उनके बिना जीना भी सीख रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात की है और उनका यही इंटरव्यू काफी वायरल भी हो रहा है।

शहनाज का यह वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो में वह ब्रह्मकुमारी बीके शिवानी से सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बातचीत कर रही है और कह रही है उनके लिए सिद्धार्थ उनका सबकुछ थे वो आज भी उनको बहुत याद करती है और हमेशा उनकी यादों को अपने अंदर ज़िंदा रखेंगी वहीं शिवानी ने भी बताया की उनकी बहन भी सिद्धार्थ को काफी पसंद करती है।

Also Read – Karan Johar की बर्थडे पार्टी में Katrina की खूबसूरती पर फ़िदा हुए Salman, तस्वीरें वायरल