Shehnaaz Gill ने कर दी Salman Khan के साथ ऐसी हरकत, लोग बोले – ‘भूल गई Siddharth को’

shrutimehta
Published on:

रियलिटी शो बिग बॉस 13 (Reality Show Bigg Boss) से फेमस हुई शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आजकल हर समय सुर्खियों में रहती है। शहनाज गिल सलमान खान (Salman Khan) की ईद पार्टी में गई थी और वही से वो फिर से मीडिया में छाई हुई है। इस साल सलमान खान की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के घर ईद पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में सलमान खान होस्ट बने थे और शहनाज गिल के साथ उनकी बॉन्डिंग (Bonding) काफी अच्छी दिख रही थी। पार्टी के दौरान शहनाज गिल और सलमान खान ने मीडिया के सामने काफी अच्छे फोटो पोज़ दिए। शहनाज गिल ने बिना किसी शर्म के मीडिया के सामने ही सलमान खान को किस किया और अपने गले से लगा लिया। फैंस शहनाज गिल और सलमान खान की इस बॉन्डिंग को देख कर काफी खुश है। हालांकि इस बॉन्डिंग को देखने के बाद कुछ लोग शहनाज गिल के ऊपर गलत कमेंट भी कर रहें है।

Also Read – ईद पार्टी में Salman Khan पर आया Shehnaaz Gill को प्यार, वायरल हुई “जादू की झप्पी” वाली तस्वीरें

ट्रोल हुईं शहनाज गिल

सलमान खान की ईद पार्टी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे उनकी और शहनाज गिल की स्ट्रांग बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। शहनाज गिल इस वीडियो में सलमान खान को किस कर रही हैं, जिसे देख कर लोग उनको ट्रोल कर रहें है। लोग तो यह अंदाज़ा लगा रहें है कि शहनाज गिल यह सब नशे की हालत में कर रही है। वीडियो को देखने के बाद एक यूज़र लिखता है ‘उतनी ही पिया करो जितनी संभाल पाओ।’ दूसरा यूज़र लिखता है – ‘शहनाज आप इतनी जल्दी भूल गई सिद्धार्थ को…?’

शहनाज को बचाया फैंस ने

शहनाज गिल को जिस तरह से लोग ट्रोल कर रहे उनके फैंस को सहन नहीं हो रहा है। उनके फैंस उनके हर दुख-सुख में साथ देते है और अभी भी उनको बचा रहे है। हिंदुस्तान न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, शहनाज गिल सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली में नज़र आएंगी। बिग बॉस 13 में सलमान खान ने बहुत बार शहनाज गिल को अपना फेवरेट कंटेस्टेंट्स बताया है।

Also Read – आखिर क्या है Shehnaz Gill और Salman Khan का रिश्ता ? सामने आई बड़ी सच्चाई