एंटी कन्वर्जन ला को सपोर्ट कर रही कंगना रनौत, इंटरव्यू में गैंगरेप को लेकर कही ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 12, 2021

बोलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहती है। वह इन दिनों किसान आंदोलन पर अपनी राय देकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग पर वापस लौट आई है। वह इस फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल में आई है। लेकिन वह भोपाल से भी लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट करती नजर आ रही हैं। अभी हाल ही में उन्होंने गैंगरेप जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एक सुझाव दिया है। उन्होंने गैंगरेप रोकने के लिए सऊदी अरब जैसे देशों में दी जाने वाली सार्वजनिक फांसी का समर्थन किया।

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लाए गए कथित लव जिहाद के खिलाफ एंटी कन्वर्जन ला का समर्थन किया है। साथ ही इसको लेकर उन्होंने कहा है कि इस अध्यादेश से धोखाधड़ी से हुई शादियों की पीड़ितों को मदद मिलेगी। बता दे, मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को प्रदेश सरकार के एक अध्यादेश को मंजूरी दी गई, जिसमें धोखाधड़ी के माध्यम से धर्मांतरण कराने पर दंड का प्रावधान किया गया है।

जिसके बाद इस कानून में शादी के लिए धोखाधड़ी से धर्मांतरण कराने वाले को 10 साल की कैद का दंड दिया जाएगा। इसको लेकर कंगना ने भोपाल से ही एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि यह एक बहुत अच्छा कानून है। कई लोगों को धोखे से की गई शादी के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ा है। ऐसे लोगों लिए यह कानून बनाया गया है। दरअसल, आपकी फिल्म की शूटिंग के लिए कंगना यहां आई है ऐसे में उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार ने आखिरकार यह बहुत अच्छा कदम उठाया है।

इसके अलावा उन्होंने देश में बढ़ रहे रेप के मामलो को लेकर भी कहा है कि ऐसे मामलों की सुनवाई लंबे समय तक चलती है और पीड़ितों को इस प्रक्रिया में परेशान होना पड़ता है। ऐसे में आरोपियों के खिलाफ आरोप साबित करने का बोझ भी पीड़िता पर होता है। इस लंबी कानूनी प्रक्रिया में आधे से अधिक आरोपी बरी हो जाते हैं। उन्होंने आगे बताया कि वहां दोषी को सार्वजनिक चौराहों पर फांसी पर लटका दिया जाता है। हमारे यहां भी हम जब तक 5-6 ऐसे उदाहरण नहीं कर देते तब तक ऐसे अपराध बंद नहीं होंगे क्योंकि यहां लोग अपराध करके आसानी से निकल जाते हैं।