27 सितंबर को होगा ‘सेवा पखवाड़े’ का आयोजन, संक्रमित पशुओं के उपचार व टीकाकरण के लिए लगेगा शिविर

Share on:

इंदौर: संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने इंदौर संभाग के सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने जिलों में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत शिविर आयोजित कर पशुओं का टीकाकरण तथा उनका उपचार सुनिश्चित करें। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में “सेवा पखवाडा” आयोजित किया जा रहा है। “सेवा पखवाडा” अंतर्गत पशुपालन एवं डेयरी विभाग से संबंधित गतिविधि “समस्त जिलों में गौशालाओं में गौसेवा कार्यक्रम का आयोजन 27 सितम्बर 2022 को किया जाना है।

Must Read- Indore: 23 सितंबर को होगा रोजगार मेले का आयोजन, कई कंपनियां देगी युवाओं को नौकरी

संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा है कि गौसेवा कार्यक्रम अंतर्गत गौशालाओं में पशु उपचार/टीकाकरण शिविर लगाने हैं। अभी वर्तमान में संभाग के जिलों में लम्पी स्किन डीसिज के प्रकरण अधिक मात्रा में प्राप्त हो रहे हैं। इसलिए इस कार्यक्रम अन्तर्गत सभी गौशालाओं में संक्रमित पशुओं का उपचार सुनिश्चित करें। जहां भी इस प्रकार के प्रकरण पाए जाते हैं, उन गौशालाओं में शत-प्रतिशत टीकाकरण करना एवं यदि उस गांव में संक्रमित पशु पाए जाते हैं, तो उस गांव में भी शासन निर्देशानुसार संभावित संक्रामकों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाये। उक्त कार्यक्रम 27 सितम्बर 2022 तक विशेष केंप लगाकर आयोजित किया जाना सुनिश्चित करें।