सातवां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में हुई 4% की बढ़ोतरी, जानें कब से मिलेगा लाभ

diksha
Published on:

7th Pay Commission: पिछले दो महीने से केंद्रीय कर्मचारियों में महंगाई भत्ते को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं. आखिरकार, इसका एलान हो चुका है. महंगाई भत्ते को 4 फीसदी बढ़ा दिया गया है. ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स यानी AICPI के आंकड़े आने के बाद महंगाई भत्ते में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही थी. जून महीने में इंडेक्स का आंकड़ा 0.2 प्वाइंट बढ़ा है जिसके बाद अब महंगाई भत्ते का भुगतान अगले महीने में किया जाएगा.

कितने बढ़ेगा DA?

AICPI-IW (All India Consumer Price Index- Industrial Worker) के पहली छमाही के आंकड़े सामने आ चुके हैं. 0.2 प्वाइंट की बढ़त के साथ इंडेक्स 129.2 पर पहुंच चुका है. कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को तय करने के लिए सरकार इस इंडेक्स का सहारा लेती है. इंडेक्स में आई तेजी से DA में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी का दावा एक्सपर्ट्स की ओर से किया जा रहा है. एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा.

कब आएगा 38% DA

डियरनेस अलाउंस (Dearness allowance) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जाने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता 38% हो गया है. नए महंगाई भत्ते का भुगतान सितंबर 2022 की सैलरी में जोड़कर ही कर्मचारियों को दिया जाएगा. इसमें जुलाई और अगस्त का पैसा भी एरियर के तौर पर दिया जाएगा. नया महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 से लागू किया जाएगा. नवरात्र के त्योहार के समय सरकार की ओर से इसका भुगतान किया जाएगा और कर्मचारियों को साथ मोटी रकम मिलने वाली है.

Must Read- पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में निकली प्राचार्य पद की भर्ती, 25 अगस्त है आवेदन की अंतिम तिथि

सैलरी में अंतर

7th Pay Commission में न्यूनतम बेसिक सैलरी 18 हजार और अधिकतम सैलरी 56900 रुपए है. 38 फीसदी के हिसाब से 18 हजार की बेसिक सैलरी पर DA में 6840 रुपए मिलेंगे. इसका मतलब है हर महीने 720 रुपए DA ज्यादा आएगा. अधिकतम बेसिक सैलरी की बात करें तो 56,900 रुपए पर सालाना महंगाई भत्ते में 27,312 रुपए की बढ़ोतरी होगी.