मुंबई पुलिस ने इंदौर के दो युवकों को लूट व हत्याकांड मामले में किया गिरफ्तार

Pinal Patidar
Published on:

मुंबई पुलिस ने इंदौर के दो युवकों को ज्वेलरी शॉप के मालिक की हत्या एवं लूट के मामले में गिरफ्तार किया हैं। कोर्ट की पेशी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया हैं। मुंबई के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस विश्वास पाटिल ने बताया कि पुलिस ने मात्र 12 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी बंटी पाटीदार और प्रमोद अटरिया के साथ कुल 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें इन्होंने 300 ग्राम गोल्ड लुटा था जो की बरामद कर लिया गया है। ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मुंबई सिटी का कहना है कि यह एक बहुत बड़ी साजिश थी जिसे पुलिस की सक्रियता से नाकाम कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लुटेरों की प्लानिंग व्यापारी की हत्या करने की नहीं थी लेकिन लूट की साजिश से पहले उन्हें यह पता लग गया था कि व्यापारी शैलेंद्र पांडे की दुकान में ऑटो लॉकिंग सिस्टम लगा हुआ है। जिसका मतलन यह हैं कि एक बटन दबाने से दुकान बंद हो जाएगी और कोई भी बाहर नहीं निकल पाएगा। इसी कारण लूट की वारदात करने से पहले लुटेरों ने ज्वेलरी शॉप के मालिक को गोली मार दी।