Sarkari Naukri : मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने ड्राइवर, चपरासी और चौकीदार सहित विभिन्न पदों पर भर्तियों निकाली है। ऐसे में इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया 9 नवंबर 2021 से शुरू हो जाएगी। जो भी इच्छुक उम्मीदवार है वो इन पदों के लिए आवेदन भर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in के जरिए 24 नवंबर 2021 तक आवेदन करना होगा।
जानकारी के मुताबिक, कुल 708 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी। बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित तिथि से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं अभ्यर्थी केवल एक पद के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। एक से अधिक पदों के लिए किया गया आवेदन निरस्त माना जाएगा।
पदों की संख्या –
ड्राइवर – 69
चपरासी/चौकीदार/वाटरमैन – 475
माली – 51
स्वीपर – 113
योग्यता –
आपको बता दे, ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य हैं। साथ ही चपरासी/चौकीदार/वाटरमैन सहित अन्य पदों के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास निर्धारित की गई है।
आयु –
उम्मीदवार उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र की सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। उम्मीदवार के आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी।
चयन प्रक्रिया –
बता दे, इन विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चनय केवल इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति प्रदेश के विभिन्न जिला कोर्ट में की जाएगी।
इन तिथियों का रखें ध्यान –
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 26 अक्टूबर 2021
आवेदन शुरू होने की तिथि – 9 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 24 नवंबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट – mphc.gov.in