सारंगपुर: BJP की बूथ विस्तारक बैठक सम्पन्न

Akanksha
Published on:

सारंगपुर नगर मंडल के द्वारा प्रादेशिक कार्यक्रम के बूथ विस्तारक कार्यक्रम को लेकर स्थानीय भाजपा (BJP) कार्यालय पर एक विशेष कामकाजी बैठक संपन्न हुई,उक्त बैठक भाजपा जिला प्रभारी वीरेंद्र सिंह जी राणा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। भाजपा (BJP) के पितृपुरुष पंडित दीनदयाल जी एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक को प्रारंभ किया गया उसके बाद अतिथियों का पुष्प माला से भाजपा मंडल कार्यकारिणी के द्वारा स्वागत किया गया।

ALSO READ: जीतू पटवारी ने उठाया सवाल, पीएम जाम में फंसे थे या BJP की थी साजिश

बैठक को संबोधित करते हुए नगर मंडल के अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने बूथ विस्तारक योजना को लेकर विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बूथ विस्तारक कार्यक्रम को आयोजित करना है जिसमे प्रत्येक बूथ पर बूथ के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओ,पालक संघ,समाजसेवियों के साथ बैठक आयोजित कर पार्टी के द्वारा जनता के लिए लायी गयी जनहितकारी योजनाओं को बूथ के प्रत्येक घर तक पहुचाना है एव जो लोग भाजपा की विचारधारा से अनभिज्ञ है उन्हें हमारे परिवार में शामिल करना है।

भाजपा मंडल विस्तारक कार्यक्रम के प्रभारी एवं जिला भाजपा उपाध्यक्ष अक्षय सक्सेना ने कार्यक्रम के प्रारूप को विस्तारपूर्वक समझाया एवं 10 दिन 10 घंटे पार्टी के लिए देने की बात कही।जिला भाजपा प्रभारी वीरेंद्र सिंह राणा ने कार्यक्रताओं से सवाल जवाब किये एवं कहा कि यह कार्यक्रम सीज जनता को पार्टी की रीति नीति से जोड़ने के लिए आयोजित किया जा रहा है।में कभी भी किसी भी बूथ में उक्त कार्यक्रम के लिए जा सकता हु।धरातल पर कार्यकर्ता मेहनत करे एवं बूथ डिजिटलाइजेशन में अपना सम्पूर्ण योगदान दे इस कार्यक्रम में भाजपा के सभी मौर्चा एवं प्रकोष्ठों के भी कार्यकर्तों को काम करना है।

कार्यक्रम में विधायक कुंवर जी कोठार,पूर्व विधायक गौतम टेटवाल, निर्मल जैन चाचा,युवा मौर्चा अध्यक्ष श्याम सोलंकी,विधायक प्रतिनिधि जी.डी. श्रीकार,पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा, रमेश कंपू,ओम पुष्पद,विष्णु पाटीदार,महामंत्री बाबू अहिरवार,शिवचरण पुष्पद,पूर्व नपा उपाध्यक्ष रामनारायण पुष्पद,सतीश राठौर,कमला बाई जाटव,यशवंत सोनी,गिरीश सक्सेना,विनोद लववंशी,कारण गिरजे,दिनेश शर्मा,राकेश पुष्पद,रघुराज सिंह,लक्ष्मीनारायण लववंशी,पूर्व पार्षद नरेंद्र विश्वकर्मा टीनू, नरेंद्र कंडारे,कुलदीप राठौर,अमित गिरजे,संतोष शर्मा,इंदरसिंह लववंशी,सत्यनारायण पुष्पद,योगेश माहेश्वरी,मुजीब पटेल,राजेश बैस,अंतरिक्ष पारीक,आकाश सुर्यवंशी,अनूप परमार,सतीश पुष्पद,अयाज मिर्जा,डाक साब,सहित सभी भाजपा पदाधिकारी बुथ विस्तारक और शक्ति केंद्र पालक संयोजक उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मंडल महामंत्री रमेश लववंशी के किया एवं आभार मंडल उपाध्यक्ष जुगल चौहान ने व्यक्त किया।