अपने डांस और सुंदरता को लेकर चर्चित हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का स्टाइल काफी अलग है, जिसके लिए हर कोई उन्हें जानता है। सपना अपने डांस के लिए काफी फेमस है, इतना ही नहीं इनका बॉलीवुड में भी एक गाना है। ये अपने डांस और लुक से सभी के दिलो पर छायी रहती है। सपना ने कई बॉलीवुड मूवी (Bollywood movie) में भी काम किया है और टेलीविज़न (tv) के सबसे जाने माने कार्यक्रम का भी वो हिस्सा रह चुकी है। हाल ही में सपना का एक वीडियो सामने आया हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
सपना चौधरी ‘हरियाणा के पापी’ गाने पर अपने ठुमके के बजाय डॉन बन कर लोगों को डराती दिख रही हैं। दर्शकों को सपना का ये लेडी डॉन लुक भी काफी पसंद आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना पिस्तौल ताने गुंडों को सबक सीखा रही है। सपना का ये जबरदस्त अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। साथ ही उनका यह गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Also Read : इस साल पहला Father’s Day मनाएंगे बॉलीवुड के ये 8 सेलेब्स, निक जोनास से गुरमीत चौधरी तक देखें तस्वीरें
अपनी दिलकश अदाओं से लोगों को मदहोश करने वाली सपना अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वैसे सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ज्यादातर वीडियो या गानों में हरियाणवी और राजस्थानी कपड़ों में ही नजर आती हैं। उनका यही देसी अंदाज लोगों को काफी पसंद भी आता है। बता दें कि सपना चौधरी के ‘गुर्शल,’ ‘घूम घाघरा,’ ‘फटफटिया और ‘बांगरो’ जैसे हरियाणवी गाने भी रिलीज के साथ वायरल हो चुके हैं।