सैमसंग ला रहा धांसू स्मार्टफोन, जुलाई में होगा लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

ashish_ghamasan
Published on:

सैमसंग कंपनी समय-समय पर शानदार फीचर्स में मोबाइल लॉन्च करती है। ऐसे में जुलाई में सैमसंग कंपनी अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। यह स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी जेट फोल्डर 5 होगा हालांकि अभी तक इसके लॉन्च होने की अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उससे पहले इस स्मार्टफोन के फीचर्स लीक हो गए हैं ।आखिरकार सैमसंग कंपनी के इस स्मार्टफोन में क्या फीचर्स मिल रहे हैं विस्तार से जान लेते हैं।

जैसा कि आप सभी जानते हैं सैमसंग कंपनी का आगामी समय में सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 5 लॉन्च करने वाली है। उससे पहले इस स्मार्टफोन के फीचर्स और बैटरी के बारे में जानकारी लीक हो गई है। यह स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी जेट फोल्डर 4 से एक कदम फीचर्स में आगे है। 4 सीरीज का स्मार्टफोन बीते साल ही भारत में लांच हुआ था। हालांकि जानकारी मिल रही है कि गैलेक्सी जेट फोल्ड पांच के साथ कई अन्य डिवाइस मिल रहे हैं जिसकी जानकारी अब लीक हो चुकी है।

जानिए स्मार्ट फोन के फीचर्स

सैमसंग का यह स्मार्टफोन काफी शानदार होने वाला है। इस स्मार्टफोन की एचडी डिस्पले 6.2 इंच के साथ आएगी वही 7.6 QXGA प्लस AMOLED डिस्प्ले के साथ बाजार में एंट्री करेगा। वही इसमें 120 एचजेड रिफ्रेश रेट मिलेगा। वही बात अगर इसके प्रोसेसर और स्टोरेज की करें तो 12gb रैम और 256gb, 512gb, 1tb इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट कर सकेगा ।इसके साथ ही इसमें कई तरह की अपडेट्स भी मिलेगी। साथ ही इस स्मार्टफोन में डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट की सुविधा भी मिलेगी।

Also Read – विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका, सिंधिया के कट्टर समर्थक ने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी से दिया इस्तीफा

वही इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल ultra-wide कैमरा के साथ ही 12 मेगापिक्सल टेली फोटो कैमरा मिलेगा ।इसके साथ ही प्रिंट में 4 मेगा ultra-wide सेंसर दिया जाएगा ।इसके अलावा इसमें 10 मेगापिक्सल का आउटर कैमरा भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। इसे चार्ज करने के लिए 25 बोर्ड का फास्ट चार्जिंग दिया जाएगा।