आधी रात को Katrina को शेरा के हवाले कर देते थे Salman! वजह जान हो जाएंगे हैरान

Pinal Patidar
Published on:

मुंबई: बॉलीबुड का जाना-माना नाम और चेहरा है, सलमान खान (Salman)और कैटरीना कैफ(Katrina)। लेकिन कई वजह होती है। जिसके लिए ऐसे कदम उठाने पड़ते है जो मुश्किल भरे होते है। सलमान खान को भी कैटरीना कैफ को लेकर कई बार ऐसे कदम उठाने पड़े, जिसके लिए उन्हें सोचना पड़ता था। कैटरीना कैफ ने हाल ही में विक्की कौशल से शादी की है। जिसके बाद सलमान खान का दिल टूट गया। वैसे तो कैटरीना बॉलीबुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए किसी के नाम की ज़रूरत नहीं हैं। लेकिन कैटरीना कैफ और सलमान के बारे में एक बात सामने आई है जो हैरान कर देने वाली हैं। जी हां, सलमान खान,  कैटरीना कैफ (Katrina) को किसी और के हवाले छोड़ देते थे वो भी आधी रात को। इतना ही नहीं कैटरीना कैफ को छोड़ने के बाद सलमान खान (Salman) बेफिक्र हो जाते थे।  सलमान खान कैटरीना कैफ को जिसके साथ छोड़ते थे उस शख्स का नाम शेरा है। शेरा ओर कोई नहीं बल्कि सलमान खान के बॉडीगार्ड का नाम हैं।

Must Read- दूसरी शादी करने की तैयारी में Malaika, क्या होगा Arjun Kapoor का हाल

यह तो सभी जानते है कि कैटरीना कैफ (Katrina) ने बॉलीवुड में काफी नाम कमाया हैं। जिसकी वजह से सब उनकी काफी इज्जत करते हैं। कैटरीना कैफ बॉलीवुड में फेमस एक्ट्रेस की गिनतियों में शुमार हैं। किसी समय कैटरीना कैफ बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सलमान खान की जान रही हैं। वह सलमान से अपने दिल की हर बात साझा करती थी।  लेकिन अब कैटरीना किसी ओर की हो चुकी हैं। उनके दिल और दिमाक पर अब किसी ओर का हक हैं। लेकिन हम जो सच्चाई आपको बताने वाले है। वह जानकर आप चौक जाएंगे। जी हां, सलमान (Salman) के दिल के सबसे करीब रहने वाली कैटरीना कैफ (Katrina)को सलमान खान आधी रात को शेरा के साथ छोड़ देते थे। शेरा भी मौके का फायदा उठाकर सलमान की बात सुनकर सलमान का साथ देते थे। लेकिन कैटरीना भी सलमान को मना नहीं कर पाती थी। क्योंकि वह खुद भी सलमान की बात को हसीं-खुशी मान लेती थीं।

 

हम आपको जो बात आपको बताने जा रहे है,  वह यही है कि सलमान खान और कैटरीना कैफ जब मिलते थे या देर रात शूटिंग पर होते थे तब रात ज़्यादा हो जाती थी। इसीलिए सलमान खान (Salman) अपने भरोसेमंद बॉडीगार्ड को कैटरीना कैफ को हिफाज़त से उनके घर छोड़कर आने का कहते थे। क्योंकि वो नहीं चाहते कि कैटरीना (Katrina) के घर अकेले जाए। इसीलिए सलमान खान उनके भरोसेमंद बॉडीगार्ड को कहते थे कि ” शेरा कैटरीना को उनके घर तक छोड़कर आओ”। क्योंकि शेरा सलमान (Salman)के सबसे भरोसेमंद आदमी है और ये बात सभी जानते है।  यही कारण है कि सलमान कैटरीना की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये उन्हें अकेले जाने की इजाजत नहीं देते थे और शेरा को ध्यान रखने के लिए कहते थे।

डिस्क्लेमर – इस खबर को लेकर अभी तक कोई सच्चाई सामने नहीं आई है। ये न्यूज़ सोशल मीडिया पर कई जगह वायरल हो रही है। हम इस न्यूज़ की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं।