बेटी की उम्र की एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नजर आए सलमान खान (Salman Khan), रिलीज हुआ रोमांटिक गाना ‘ naiyo lagda’

mukti_gupta
Updated on:
naiyo lagda

Bollywood news: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की हर अपडेट को लेकर फैंस को काफी इंतजार है। इसी बीच वैलेंटाइन के इस वीक में भाईजान की फिल्म का रविवार को नया गाना ‘Naiyo Lagda’ रिलीज हो गया है। इस गाने को बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में लॉन्च किया गया। फिल्म में सलमान खान और अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) का रोमांस देखने को मिलेगा।

वहीं इस गाने ‘नइयो लगदा’ में सलमान पूजा के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं। यह गाना लद्दाख की खूबसूरत वादियों में निर्देशित किया गया है। इस गाने को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है। बता दें हिमेश इससे पहले भी ‘तेरे नाम’ समेत सलमान की कई फिल्मों में संगीत दे चुके हैं। इस लव ट्रैक के लिरिक्स सब्बीर अहमद ने लिखे हैं और इसे कमाल खान और पलक मुच्छल की जोड़ी ने गाया है।

Also Read : विमेंस T20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत, पकिस्तान को 7 विकेट से हराया

आपको बता दें किसी का भाई किसी की जान फिल्म सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी है। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सलमान खान और पूजा के अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर नजर आने वाले हैं, फिल्म ईद 2023 पर की जाए.