Indore: सज्जन ट्रॉफी जिला मिनी और सब जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा हुई आरंभ, टूर्नामेंट में आई पौने चार सौ इंट्रीज

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर: बैडमिंटन एकेडमी (आईबीए) द्वारा आयोजित इंदौर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की सज्जन ट्रॉफी मिनी जूनियर और सब जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा आरंभ हुई। जूनी इंदौर ब्रिज के पास सिटी जिमखाना क्लब में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्ग में रिकार्ड पौने चार सौ इंट्रीज आई है।

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी कमल कस्तूरी और टूर्नामेंट सेक्रेटरी सत्येन्द्र होलकर व प्रतीक गुजराती ने बताया कि पहले दिन 100 से ज्यादा मैच खेले गए। टूर्नामेंट में अंडर 11, अंडर 13 व अंडर 15 बॉयस और गर्ल्स के सिंगल्स व डबल्स मुकाबले खेले जा रहे हैं।

Must Read- Indore: अनाधिकृत हूटर व ब्लैक फ़िल्म लगी कार पर लगाया 3000 रुपये का जुर्माना

टूर्नामेंट का उद्घाटन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के उपाध्यक्ष विजयकुमार कालरा और पूर्व पार्षद व सचेतक अभय वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अतिथियों ने कहा कि बैडमिंटन ऐसा गेम है, जिससे न केवल तेजी व स्टेमिना आता है बल्कि खिलाड़ी एकाग्रता भी सीखता है। खेल में हार और जीत से खिलाड़ी के जीवन में भी बड़ा फायदा होता है।

विशेष अतिथि के रूप में इंदौर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश पचौरी, सेक्रेटरी कमल कस्तूरी, मल्हारी काले, अमित कुलकर्णी, बीके बत्रा, अशोक कुकरेजा व नरेश दुर्गिया मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश जोशी ने की। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर स्पर्धा का औपचारिक उद्घाटन किया। अतिथियों का स्वागत और आभार आयोजक सत्येन्द्र होलकर व प्रतीक गुजराती ने माना।