Indore:अनाधिकृत हूटर व ब्लैक फ़िल्म लगी कार पर लगाया 3000 रुपये का जुर्माना

Share on:

इंदौर – शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर महेश चंद जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है की यातायात के नियमों का उल्लंघन कर यदि कोई भी वाहन चालक आम जनमानस का जीवन संकट में डालता है तो ऐसे वाहन चालको पर प्रभावी कार्यवाही करें। सूबेदार सुरेंद्र सिंह चौहान व टीम द्वारा चोइथराम मंडी चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य किया जा रहा था।

Must Read- Indore: रॉन्ग साइड में कार दौड़ाई लेकिन अगले चौराहे पर धराई

इसी दौरान वाहन क्रमांक MP09-WJ-4000 की पिछली रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट अमानक होने पर रोका गया। सूबेदार सुरेंद्र सिंह चौहान ने देखा कि वाहन के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगी हुई है चेक करने पर बोनट में हूटर लगा हुआ भी पाया गया। जिस पर ब्लैक फिल्म और अनाधिकृत हूटर मौके पर निकालकर वाहन चालक पर 3,000 रुपये जुर्माना कर समन शुल्क राशि वसूली गयी।