अगर आपके भी खाते में अचानक 200 करोड रुपए आ जाए, तो कैसा रहेगा आपका रिएक्शन क्या आप नहीं होंगे हैरान? हरियाणा से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। चरखी दादरी के गांव बेरला के मजदूर विक्रम के साथ कुछ ऐसा ही हुआ और उसके होश उड़ गए।
हरियाणा की चरखी दादरी जिले के एक मजदूर के बैंक खाते में अचानक 200 करोड रुपए आ गए। इस बात का खुलासा तब हुआ जब यूपी पुलिस पूछताछ करने मजदूर विक्रम के घर पहुंची। गुजरात पुलिस ने इतने बड़े लेनदेन को होता देख खाता होल्ड कर दिया था।
विक्रम के खाते में 200 करोड रुपए आए हैं इस बात की उसे जानकारी बिल्कुल नहीं थी। क्योंकि जहां वह नौकरी करता था। वहां खाता खुलवाने के लिए विक्रम से दस्तावेज लिए गए और बाद में उसका खाता रद्द होने की बात कह कर उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। विक्रम ने वहां करीब 17 दिन काम किया था।
दरअसल, जब विक्रम और उसके चचेरे भाई प्रदीप ने कुछ ग्रामीणों से बैंक खाते में अचानक 200 करोड रुपए आने की बात कही तो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। मजदूर विक्रम और उसके परिजनों ने यह भी बताया कि यूपी पुलिस ने उनके घर दविश देते हुए बैंक खाते में 200 करोड रुपए जमा होने की जानकारी देते हुए पूछताछ भी की है। फिलहाल परिजनों को इसकी बिल्कुल जानकारी नहीं हैं कि यह राशि किसके द्वारा आई है और क्यों आई हैं।