बिहार चुनाव : 12 वोट से चुनाव हार गए विधायक, सीएम नीतीश के ख़िलाफ़ जमकर की नारेबाजी

Share on:

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने यह साफ़ कर दिया है कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे. बिहार चुनाव में NDA ने महागठबंधन को पछाड़ दिया है. NDA को जहां चुनाव में बहुमत से तीन सीट अधिक कुल 125 सीटें हासिल हुई है, वहीं महागठबंधन को 110 सीटों से संतुष्ट होना पड़ा है.

बिहार में कई सीटों पर नतीजे काफी चौंकाने वाले रहे हैं. कई सीटों पर हार-जीत का अंतर बहुत ही कम रहा है और ऐसी ही एक सेट बिहार के नालंदा जिले की हिलसा विधानसभा सीट भी रही. यहां हार-जीत का अंतर महज 12 वोट का रहा है. इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ. यहां से आरजेडी विधायक को हार का सामना करना पड़ा है और उन्होंने प्रशासन पर पक्षपात के आरोप लगाए हैं. इस सीट से जेडीयू प्रत्याशी कृष्णमुरारी शरण 12 वोट से चुनाव जीते हैं. जबकि राजद प्रत्याशी शक्ति सिंह यादव को हार का सामना करना पड़ा है.

जानकारी मिली है कि हार के बाद विधायक शक्ति सिंह और कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ जमकर हंगामा किया. इस दौरान सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए मोर्चा संभाल लिया और बड़ी मुश्किल से पुलिस ने इस हंगामे को शांत कराया. बता दें कि हिलसा विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी कृष्णमुरारी शरण को 61848 वोट मिले, तो वहीं आरजेडी के शक्ति सिंह यादव को 61836 वोट पाने में कामयाब रहे. हालांकि उन्हें 12 वोट के छोटे से अंतर से हार झेलनी पड़ी.