एफआईआर के खिलाफ रिया ने HC से लगाई गुहार, गिरफ्तारी के डर में सुशांत की बहनें

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की दो बहनों के खिलाफ याचिका दायर की है। साथ ही कोर्ट से अनुरोध भी किया है कि, अभिनेता की बहन प्रियंका और मीतू सिंह के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने वाली याचिका को खारिज करे दें। बता दे कि, अभिनेत्री ने पिछले महीने ही सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका और मीतू सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। अब सीबीआई इसकी तफ्तीश में लगी हुई है। जिसकी वजह से सुशांत की बहनें भी एक मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं। आपको बता दी, जब रिया ने सितंबर महीने एफआईआर दर्ज कराई थी तब उन्होंने ने बहनों को लेकर कहा था कि बहनों ने सुशांत को बिना किसी डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के दवाइयां दी जिसकी वजह से एक्टर को पैनिक अटैक आया और उन्होंने सुसाइड किया।

वहीं मुंबई पुलिस ने भी इस एफआईआर की कॉपी सीबीआई को सौंपी थी। जिसकी वजह से अब सुशांत की बहनों को डर है कि सीबीआई उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। जिसके चलते उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट से गुजारिश की है कि इसकी सुनवाई जल्द से जल्द की जाए। बता दे, एक्टर की बहन इस बात से डरी हुई है कि रिया ने जो एफआईआर दर्ज की है उस संदर्भ में सीबीआई उनके खिलाफ एक्शन ले सकती है और उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। दरअसल, एक्टर की बहने चाहती है कि रिया द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के तहत उनके खिलाफ किसी एक्शन की संभावना बने उनकी सुनवाई कोर्ट में हो जाए। इसकी बात उन्होंने ने वकील के माध्यम से कोर्ट में रखी है।

मंगलवार को रिया चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाईकार्ट में याचिका दायर कराइ और सुशांत की दोनों बहनों की प्राथमिकी रद्द करने वाली याचिका को खारिज करने का भी अनुरोध किया। रिया ने कहा है कि, उन पर गंभीर आरोप हैं और इस मामले की जांच किसकी एजेंसी द्वारा होनी बहुत जरूरी है। साथ ही अभिनेत्री ने अपनी याचिका में कहा है कि, प्रियंका और मीतू सिंह ने एनडीपीएस एक्ट का उल्लघंन किया है। रिया ने कहा कि, ‘उक्त पर्चे की दवाइयों के पांच दिन बाद ही सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु हो गई, जिसमें उनकी बहन (प्रियंका) और डॉ. तरुण कुमार के इशारे पर उन्हें गैरकानूनी तरीके से दवाइयां दी गई थीं। इसलिए इसकी पूरी जांच होनी बहुत जरूरी है।