इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं विधायक राकेश गोलु शुक्ला द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 के विकास कार्यो के संबंध में महापौर सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में आयुक्त हर्षिका सिंह, क्षेत्रीय पार्षद मनीष शर्मा मामा, पंखुडी जैन डोसी, गजानंद गांवडे, सुरेश टाकलकर, रूपाली पेंढारकर, भावनवा चौधरी, रूपा दिनेश पांडे, मृदृल अग्रवाल, अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, अभिलाष मिश्रा, अभय राजनगांवकर, देवधर दरवई, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, अनुप गोयल, सुनिल गुप्ता, सजीव श्रीवास्तव, राकेश अखण्ड व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। महापौर भार्गव एवं महापोर परिषद सदस्य मनीष शर्मा मामा तथा पार्षदों द्वारा नवनिर्वाचित विधायक शुक्ला का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
महापौर भार्गव एवं विधायक शुक्ला द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमंाक 03 के अंतर्गत वार्ड क्रमंाक 55, 56, 57, 58, 59, 60, 61, 62, 63, 64 के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ जनकार्य विभाग, जलकार्य विभाग, भवन अनुज्ञा, विद्युत विभाग, जलप्रदाय व अन्य विकास कार्यो के वर्तमान में कहां-कहां कार्य किया जा रहा है, कितने कार्य शेष है, कौन सा कार्य किया जाना है, के संबंध में वार्डवार/क्षेत्रवार समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 में बडा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक मार्ग, जिसंी चौराहा गोल धर्मशाला से सुभाष मार्ग होते हुए, नगर निगम चौराहा तक सडक चौडीकरण कार्य, सोनकर धर्मशाला से जुनी इंदौर ब्रिज तक सडक निर्माण, जवाहर मार्ग से कलालकुई तक रिव्हर साईड के रोड निर्माण, इमली बाजार चौराहा से मरीमाता चौराहा तक सडक निर्माण, गंगवाल बस स्टेण्ड से सरवटे बस स्टेण्ड तक, हाथीपाला क्षेत्र, मधु मिलन चौराहा क्षेत्र व विधानसभा क्षेत्र क्रमंाक 03 की मुख्य सडको के चौडीकरण के साथ ही सडक निर्माण मेे बाधक निर्माण हटाने के संबंध में वार्डवार समीक्षा की गई।
महापौर भार्गव ने कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व पार्षद वार्ड के संबंध में अधिकारियो से चर्चा करते है या अपनी समस्या बताते है तो उसका रिस्पांस दे, उनकी बात सुने, व जनहित के लिये आपसे चर्चा करते है, अधिकारीगण पार्षदो से समन्वय कर वार्ड के विकास के संाथ ही वार्ड कि समस्याओ का निराकरण भी करे।
समीक्षा बैठक के दौरान विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 के अंतर्गत निर्माणधीन सडक के साथ ही सडक निर्माण में बाधक अतिक्रमण हटाने के संबंध में जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियेा को मौका मुआयना करते हुए, अतिक्रमण हटाने के संबध्ंा में दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही मछली बाजार क्षेत्र के साथ ही मरीमाता चौराहा से इमली बाजार चौराहा तक सडक चौडीकरण में बाधक निर्माण को हटाने के संबंध में भी निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक के दौरान क्षेत्रीय पार्षद पंखुडी जैन द्वारा उषागंज क्षेत्र में उद्यान पर अवैध कब्जे को हटाने के संबंध में जानकारी देने पर महापौर जी द्वारा संबंधित अधिकारियेा को उद्यान को कब्जामुक्त करने के निर्देश दिये गये, साथ ही क्षेत्रीय पार्षदो द्वारा वार्ड में अवैध निर्माण की शिकायत करने पर पर संबंधित अधिकारियो को मौका मुआयना कर, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गयेै।