इंदौर(Indore) : सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने आज इंदौर में अमरीका की लीडिंग फर्नीचर कंपनी एस्ले के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। मंत्री सखलेचा ने उन्हें मध्यप्रदेश और विशेष तौर पर इंदौर में फर्नीचर उद्योग के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से अवगत कराया।
Read More : बोट पर बैठकर Ananya Pandey ने दिए हॉट पोज़, टू पीस पहन फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर
एस्ले फर्नीचर इंडस्ट्रीज़ के चीफ़ ग्लोबल सेल्स आफिसर चार्ल्स स्पंग ने मंत्री सकलेचा से फ़र्नीचर उद्योग से जुड़ी जानकारियां साझा कीं। स्पंग ने मंत्री से चर्चा उपरांत इंदौर में स्थानीय फ़र्नीचर इंडस्ट्री का अवलोकन भी किया। एयरपोर्ट इंदौर में इस मुलाक़ात और चर्चा के दौरान सूक्ष्म उद्योग विभाग के स्थानीय अधिकारी भी उपस्थित थे।