Indore : नागरिको को गुंडागर्दी से मुक्त कराने के लिए रिमूव्हल कार्रवाई, ध्वंस्त किए मकान

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore): मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार शहर में नागरिको की सुरक्षा व नागरिको को गुंडागर्दी से मुक्ति देने के लिये एंटी माफिया अभियान(Anti Mafia Campaign) के तहत निगम प्रशासन जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासनरा संयुक्त कार्यवाही की जा रही है। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अंतर्गत पार्वती बाई उर्फ चाची पति महेश उर्फ चंगीराम धीमान निवासी 123 बडी ग्वालटोली एवं 550 विनोबा नगर में उसके परिवार में अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति निवासरत होकर मादक पदार्थ एवं अवैध शराब का परिवहन एवं विक्रय करते है।

Read More : Indore : गुड़ी पड़वा पर गायो के लिए ख़ास आयोजन, विधायक शुक्ला ने रखा भोजन

साथ ही पार्वती बाई उर्फ चाची पति महेश उर्फ चंगीराम धीमान के उपरोक्त मकान में पवन धीमान, राजु पिता महेश उर्फ चंगीराम, राजा पिता राजु, शुभम उर्फ बम, पवन धीमान निवासरत है, जिनके विरूद्ध पृथक-पृथक 10 से 15 अपराध पंजीबद्ध है, जो कि थाना पलासिया की गुण्डा लिस्ट में भी शामिल है, और इनके विरूद्ध विभिन्न आपराधिक रिकार्ड है। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि पार्वती बाई उर्फ चाची पति महेश उर्फ चंगीराम धीमान निवासी 123 बडी ग्वालटोली मैं लगभग 500 वर्ग फीट पर बना अवैध मकान तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है।

Read More : सावधान! 2 दिन में 7500 करदाताओं को Indore में आयकर विभाग ने जारी किया नोटिस

इसके पश्चात 550 विनोबा नगर में लगभग 2000 स्क्वायर फीट में बने अवैध मकान को एंटी भू माफिया के अंतर्गत निगम द्वारा रिमूव्हल कार्यवाही की जावेगी। एंटी माफिया अभियान के अंतर्गत गुंडों द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर रिमूवल की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी! कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी उपायुक्त लता अग्रवाल भवन अधिकारी अनूप गोयल रिमूवल प्रभारी बबलू कल्याणे और अन्य उपस्थित थे।