वक्री शनि 30 साल बाद बनाएंगे समसप्तक राजयोग, इन राशियों का गोल्डन समय शुरू, धन लाभ सहित नौकरी-प्रमोशन के योग

शनि जुलाई में वक्री होने जा रहे हैं। शनि के वक्री होने के साथ ही वह राजकुमार बुध के साथ मिलकर एक राजयोग का निर्माण करेंगे।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:
वक्री शनि 30 साल बाद बनाएंगे समसप्तक राजयोग, इन राशियों का गोल्डन समय शुरू, धन लाभ सहित नौकरी-प्रमोशन के योग

Samsaptak Rajyog : वैदिक ज्योतिष में राजयोग को बेहद ही शुभ माना गया है। समय-समय पर ग्रहों के गोचर के साथ ही योग और राजयोग का निर्माण होता है।जिसका प्रभाव मानव जीवन सहित देश दुनिया पर देखने को मिलता है।

बता दे कि इस वर्ष शनि के गोचर का प्रभाव कई राशियों पर देखने को मिला है। शनि जुलाई में वक्री होने जा रहे हैं। शनि के वक्री होने के साथ ही वह राजकुमार बुध के साथ मिलकर एक राजयोग का निर्माण करेंगे।

दरअसल वक्री शनि और बुध के साथ मिलकर समसप्तक राजयोग बनाने जा रहे हैं। 30 साल बाद बनने वाले इस राजयोग से कुछ राशियों के किस्मत में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं।आकस्मिक धन लाभ सहित तरक्की और विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। नई नौकरी के प्रस्ताव आ सकते हैं।

इन राशियों को मिलेगा लाभ

राजयोग वृषभ राशि के लोगों के लिए बेहद लाभदायक साबित होगा। इनकम में बढ़ोतरी होगी। कारोबार के नए स्रोत निर्मित होंगे। फंसा हुआ सारा धन वापस मिल सकता है। कार्य क्षेत्र में तरक्की होगी।कड़ी मेहनत के परिणाम नजर आएंगे। इसके साथ ही धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे। इच्छाओं की पूर्ति होगी। शेयर बाजार सट्टा लॉटरी में लाभ मिलेगा।

कर्क राशि के लिए समसप्तक राजयोग बेहद लाभकारी साबित होने वाला है। किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा। काम कारोबार में तरक्की होगी। आर्थिक परेशानी से छुटकारा मिलेगा। अनावश्यक खर्चे में कमी आएगी। धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे।

मीन राशि के लिए राजयोग बेहद ही शुभ साबित होने वाला है। अधिक लोकप्रिय होने के साथ ही समाज और कार्य क्षेत्र में मान सम्मान प्रतिष्ठा हासिल करेंगे। बुद्धि विवेक से सफलता प्राप्त करेंगेv इसके साथ ही कार्य क्षेत्र में मनचाही सफलता मिलेगी। शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा। कारोबार में तरक्की होगी। साथ ही आर्थिक संकट दूर होंगे।

Note : यह आलेख सामान्य जानकारी पर आधारित है। हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।