Indore: आयुष विभाग में इन पदों पर निकली भर्ती,  IIT में प्रवेश के लिए ये है अंतिम तिथि

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: May 22, 2022

आयुष विभाग में सेवाओं के विस्तार के लिए विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेजी से की जा रही है। इस दौरान विभाग में करीब 691 पदों पर मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति के लिए मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी किया है। विभाग द्वारा शीघ्र ही नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। आयुष विभाग में 362 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में सीएचओ की भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, साथ ही आयुष विभाग में नए 200 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में सीएचओ के कुल 200 पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसका विज्ञापन भी जारी हो चुका है।

शासकीय आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालयों में भी रिक्त 98 व्याख्याता पद की पूर्ति के लिए प्रस्ताव राज्य लोक सेवा आयोग को भी भेजा गया है। तो वहीं आयुष संस्थाओं में रिक्त पैरा-मेडिकल एवं अन्य श्रेणी के 700 पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव भी पी.ई.बी. को भेजा गया है।

Must Read- दीपों से रोशन होगी इंदौर नगरी, गौरव दिवस के लिये बनने लगा है उत्साह का वातावरण

आईटीआई में प्रेवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन

शासकीय अथवा प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश के लिए एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। समस्त इच्छुक आवेदक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें साथ ही रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 जून रखी गई है। आईटीआई प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, इस दौरान शासकीय एवं प्राइवेट आईटीआई में एनसीव्ही और एनसीव्हीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से itimponline.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।